गोपालगंज : छात्र युवा महापंचायत के बैनर तले विरोध प्रदर्शन
सिधवलिया ( गोपालगंज ):—- तरुण विकास मंच के तत्वाधान में पूर्वांचल छात्र युवा महापंचायत के बैनर तले दिघवा दुबौली शहर में विशाल विरोध मार्च सह प्रदर्शन जिसमे छात्र,युवा,नवजवान,सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन राजनितिक दलों के नेताओ के द्वारा निकाला गया। आंदोलनकारियों ने जम कर नारेबाजी की प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्वांचल छात्र युवा महापंचायत के संयोजक मनीष ऋषि ने कहा कि आजादी के 70 सालों में भी गोपालगंज के पूर्वांचल में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नही दिया गया है जिसके चलते शैक्षणिक माहौल नही बन सका है जिससे युवा पीढ़ी आगे नही बढ़ रही है “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” का ओ नारा भी सिर्फ व सिर्फ नारा ही बन के रह गया है साथ ही बिगत दिनों पूर्व जिले एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय ने बैकुण्ठपुर को नक्सलग्रस्त क्षेत्र बता कर इंजीनिरिंग कॉलेज नही खोलने की जो वकालत की उसका पुरजोर विरोध किया गया है और साथ ही उनसे बैकुण्ठपुर के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के लिए पूरे बैकुण्ठपुर के जनमानस से माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने गरिमामयी पद की प्रतिष्ठा को एवम कर्तब्य को ध्यान में रखते हुए कोई भी टिपण्णी करनी चाहिए, उनके इस ब्यान से बैकुण्ठपुर के जनमानस को ठेस पहुँची है, मौके पर उपस्तिथ वरीय नेता भरत दास ने कहा कि जिले के पूर्वांचल के युवाओं के लिए इंजीनिरिंग कॉलेज निश्चित रूप से बैकुण्ठपुर में होना चाहिए और इसके लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी तैयार है, प्रदर्शन को संबोधित करते हुये राकेश रंजन सिंह ने कहा कि एमएलसी महोदय के इस ब्यान का अभी तक बैकुण्ठपुर विधायक ने प्रतिकार नही किया जिससे बैकुण्ठपुर के लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है , मौके पर छात्र नेता सौरभ दुबे,मुकेश साह, संतोष दास, डॉ शशिकेतु ओझा, बिकु सिंह,उप प्रमुख प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह,मनीष कौशिक, अमन सिंह, दिलीप सिंह,संजीव पाण्डेय, बिटू सिंह, रोहित कुमार, गोबिंद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी,पवन कुमार, विकाश सिंह, रमेश सिंह राजू, अजय पासवान,कुंदन सिंह, राजू सिंह, बंटी कुमार, ललित कुमार, सुमित कुमार,अभिषेक कुमार, दिपक कुमार, शनि कुमार, रमेश पासवान,मंजीत द्विवेदी, राहुल पाण्डेय, वरुण चौहान, मुकेश सिंह, सहित सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे ।।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed