गोपालगंज : बंद समर्थकों ने सड़क किया जाम , शोरूम में तोड़फोड़
गोपालगंज:–‘ एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को दलित संगठन के कार्यकर्ता भारत बंद के आह्वान पर सड़क पर उतर आए। इस बंद समर्थकों ने शहर के अरार मोड़ के समीप एनएच 28 जाम कर दिया। चार घंटे तक एनएच जाम होने से वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान अलग-अलग संगठन बाजार में घूम-घूम कर हाथ में लाठी डंडा लेकर दुकानें बंद कराते रहे। बंजारी रोड स्थित एलजी के शोरुम में तोड़फोड़ भी की गई। बंद समर्थक शहर के के पोस्ट ऑफिस चौक घंटों नारेबाजी करते रहे। अंबेडकर चौक पर भी टायर लगाकर जमकर प्रदर्शन किया गया। दलित संगठनों के सड़क पर उतरने से दोपहर तीन बजे तक शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि तीन बजे के बाद बंद समर्थक अपने अपने घरों को लौट गए। इसी के साथ ही बाजार की दुकानें खुल गईं। सोमवार को भारत बंद का शहर में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही भीम आर्मी, एसटी-एसी संयुक्त मोर्चा सहित विभिन्न दलित संगठनों के कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर गए। अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ता अलग अलग बाजार में घूम कर दुकानें बंद कराते रहे। इस दौरान बंजारी रोड स्थित एलजी के शो रूप में तोड़फोड़ किया गया। शहर के अरार मोड़ के समीप बिहार बंद समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया। चार घंटे तक चले जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सवार वाहनों सवार लोग वाहन छोड़ कर पैदल दूसरे वाहन की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। बंद समर्थकों ने पोस्ट ऑफिस चौक तथा अंबेडकर चौक को जाम कर जमकर नारेबाजी किया। दोपहर तीन बजे तक बंद समर्थक घूम-घूम कर नारेबाजी तथा प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि बाद में दुकानें एक खुल गईं। शहर में चहल पहल भी बढ़ गई।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed