गोपालगंज : सेविका बहाली नियम ताक पर, प्रशासन कान में तेल डाल कर सोया!
सेविका सहायिका बहाली के धांधली के खिलाफ जिला में andolan karenge gramin.
Bihar katha, Gopalganj. बैकुण्ठपुर प्रखंड के सिरसा मानपुर पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह में सेविका सहायिका बहाली के लिए आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रवेक्षिका द्वारा धांधली कर कर्म संख्या 5 के सदस्य को नियुक्त करने के लिए कहा गया जिससे सभी उमीदवार नराज होकर मेघा सूची की मांग करने लगे साथ ही खुले आँख के सामने हो रहे धांधली को देख ग्रामीण भी उग्र हो गए । ग्रामीणओ के उग्र रूप को देख सभी पदाधिकारियों सहित प्रवेक्षिका द्वारा बहाली कैंसिल करने की बात कह कर आम सभा को खत्म कर दिया गया । इसके उपरांत उषा देवी जो कि क्रम संख्या पांच पर है उनके पति द्वारा ए ल ए स और प्रवेक्षिका से सेटिंग कर उनके नियुक्ति के लिए खरीद फरोक किया गया है। इनसभी बातों से नराज सभी ग्रामीणों ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों सहित थाना प्रभारी महोदय को आवेदन दिया गया है। और आज जिला मुख्यालय के गेट पर घंटे नारेबाजी के उपरांत जिला समाहर्ता महोदय के प्रभार में बैठे प्रभारी अधिकारी धनंजय शाही को ज्ञापन दिया गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आरोपितों के खिलाफ उचित करवाई की जाएगी । इस आंदोलन की अध्यक्षता युवा नेता मनीष ऋषि ने किया। मौके पर समाजसेवी सौरभ दुबे, प्रिंस कुँवर , विक्की सिंह, कुंदन सिंह, अंकुर तरुण, प्रिंस सिंह, अजय
यादव,मुकेश कुमार,एजाज अली, रवि कुमार, वार्ड सदस्य अशोक पंडित, कन्हैया प्रसाद, दिलीप प्रसाद, पुष्पा देवी, सोनी देवी, विनीत देवी,उमरावती देवी, सीता देवी, पूनम देवी, कलावती देवी,हिरामती देवी ,ललिता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण सहित दर्जनों युवा नेता उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed