सीवान के स्वास्थ्य के मुद्दे पर हुई चर्चा
स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने जदयू के वरिष्ठ नेता अजय सिंह से की मुलाकात
रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर अजय सिंह ने की सीएस से बात
Bihar katha. सीवान/हसनपुरा. सीवान जिले के स्वास्थ्य ब्यवस्था को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता अजय सिंह से स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने उनके नंदामुड़ा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में जिले के स्वास्थ्य की स्थिति खासतौर से रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर चर्चा हुई। श्री आशुतोष के की चिंता को देखते हुए जदयू नेता नेता अजय सिंह ने सीवान के सिविल सर्जन से इस बावत बात की। सिविल सर्जन ने उन्हें बताया की रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन दुरुस्तीकरण के लिए बजटीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जल्द ही भवन को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
इस मुलाकात में श्री आशुतोष ने दरौंदा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर काम करने की जिज्ञासा जताई। इस पर अजय सिंह ने भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने श्री आशुतोष से कहा कि आप क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संबंधी नियोजन बनाइये। हम सब सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर फलपुरा पंचायत के मुखिया शत्रुघन सिंह, मद्रापाली के मुखिया अनिल राम, रजनपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता शेखर जी, जदयू नेता सुरेंद्र गिरि सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है की 21 हजार किमी की स्वस्थ भारत यात्रा करने वाले आशुतोष कुमार सिंह इन दिनों सीवान प्रवास पर हैं।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed