सीवान : तितिर स्तूप पर पहुँचे इतिहासकारों का टीम
जीरादेई
प्रखण्ड क्षेत्र के तितिरा बंगरा गांव में स्थित तितिर स्तूप पर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खन्न कार्य् समाप्त होने के बाद इतिहासकारों का टीम पहुचा ।देश के चर्चित इतिहासकार व् केपी जयसवाल शोध संस्थान के पूर्व निदेशक जगदीश्वर पांडेय ने बताया। कि बौद्ध कालीन पुरातात्विक साक्ष्यों से भरा पड़ा है सिवान ।उन्होंने बताया कि उक्त स्थल की परिक्षणार्थ उत्खन्न से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों से स्पष्ट हो गया कि तितिरा व् आसपास के क्षेत्रों में बौद्ध कालीन से पूर्व का भी साक्ष्य उपलब्ध् है । ज्ञान प्रवाह शोध संस्थान बनारस के उप निदेशक डा नीरज पांडेय ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के टीम द्वारा अंवेषण के क्रम में देखी गयी प्राचीन दीवारें व् भवनाशेष में लगी ईंटे मौर्यकालीन ,कुषाण ,व् गुप्तकालीन है ।उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के सरफेस पर देखी गयी प्राचीन मृदभांड तथा उत्खन्न से प्राप्त मृदभांड इस स्थल की प्राचीनता का पुख्ता प्रमाण है ।इस मौके पर शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ,युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य ,बबलू कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed