बेगूसराय : प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर योजनाओं में लूट-खसोट का लगाया आरोप
बरौनी (बेगूसराय)- बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पिपरा देवस पंचायत के अधीन वित्तीय वर्ष 2013 14 से 2017 18 तक पंचायत में किए गए विभिन्न योजनाओं के कार्य के मध्य में की गई निकासी का ब्यौरा उपलब्ध कराने वह योजनाओं में पैसे निकासी कर आधे अधूरे कार्य कराने का आरोप पिपरा देवस पंचायत निवासी पूर्वपत्रकार स्वर्गीय नवल किशोर किंजल अक के पुत्र मुकेश कुमार ने लगाया है वीडियो को दी गई आवेदन के अनुसार पिपरा देवस चोर में 10 वर्ष पूर्व कराई गई ईट सोलिंग काइट यह कह कर निकाल लिया गया कि इस सड़क में पीसीसी का कार्य करवाना है वहीं वार्ड नो अवध तिरहुत रोड से वकील राय के घर तक ईट सोलिंग का कुछ कार्य करा कर पीसीसी कार्य कराने की बात गायब हो गई आज तक नहीं हुआ वही वार्ड 14 विद्यानंद राय के घर से चौधरी टोला तक पीसीसी कार्य होना था जो आज तक नहीं हुआ और इस कार्य में निकासी भी की गई है वही वार्ड 15 में विजय यादव के घर के सामने से नाला का निर्माण योजना पास था पर आज तक जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ वही श्री राम पुस्तकालय के परिसर में भवन निर्माण का कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है जिसमें न तो खिड़की दीवार पलस्तर का कार्य हुआ एवं ना ही मकान पूर्ण हुआ पंचायत सचिव द्वारा आम सभा का बैठक नियमानुसार नहीं किया जाता और पूछने पर कहता है कि आप लोग पूछने वाले होते हैं कौन जिस कारण पंचायत का विकास अवरुद्ध पड़ा हुआ है
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed