बेगूसराय : धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
बीहट-(बेगूसराय) – क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में शिव पार्वती विवाहोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संध्या कालीन मंदिर परिसर में विभिन्न रूपों में बारातों व गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई । महाशिवरात्रि के मौके पर गांव के खेमकरणपुर , इब्राहिमपुर , महना ,कसहा , बरियाही ,चानन , सिमरिया आदि गांव में स्थित शिवालयों में जल चढाने वाले श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा । बीहट वार्ड नंबर 16 में महाशिवरात्रि के मौके पर अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है । इधर सिमरिया गंगा तट स्थित सर्वमंगला आश्रम स्थित शिव मंदिर में दरभंगा , मधुबनी , समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु देर तक लाइन में लगकर शिव लिंग पर जल अर्पण करते देखे गए । इस मौके पर सिमरिया महाकुंभ के प्रेरणा स्रोत करपात्री अग्निहोत्री परमहंस संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन चतुर्दशी निशीथकाल ब्यापनी है । उन्होंने कहा कि जिस वर्ष उभय दिन निशीथकाल में चतुर्दशी व्याप्त हो तो दूसरे दिन महाशिवरात्रि व्रत लेनी चाहिए । जहां तक संभव हो सके जलाभिषेक भी करनी चाहिए । शिव भक्त को इन दिन रुद्राभिषेक करने से विशेष लाभ होता है । जब तक शिवरात्रि का व्रत में रहे शिव का स्मरण करते रहे । शिव के स्मरण मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते हैं ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed