बेगूसराय : महात्मा गांधी सत्याग्रह के शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर कठपुतली नाटक का किया गया बिमोचन
बीहट – (बेगुसराय) – मध्य विद्यालय बीहट में राजस्थान के कलाकारों द्वारा महात्मा गांधी सत्याग्रह की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर कठपुतली नाटक का आवरण किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी डॉक्टर ओम राजपूत ने किया । उद्घाटन समारोह में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कहा की महात्मा गांधी युगदृष्टा थे । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा रूपी हथियार के बल पर विश्व जगत में भारत का नाम गौरवान्वित किया । महात्मा गांधी ने आंदोलन की नई परिभाषा सत्य और अहिंसा रूपी हथियार के रूप में भारतवासी को दिया । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्र के नाम कुर्बानी आगे आने वाले युगों युगों तक याद की जाएगी । नाटक में राष्ट्रपिता के बचपन से लेकर शहादत तक की कलाकारी उपस्थित लोगों के बीच दिखाया गया। नाटक में महात्मा गांधी के विभिन्न आंदोलन व यात्रा का भी अभिनय किया गया । नाटक में शामिल सभी कलाकारों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिव अशोक कुमार , राधा कुमारी , सुरेंद्र कुमार , प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने आगत अतिथियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया । इस अवसर पर वरीय प्रेरक दशरथ कुमार , मोहम्मद समीम , जंगली ताती, ललिता भारती समेत कई गणमान्य मौजूद थे ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed