सीवान : स्वच्छताग्रहियो ने बैठक कर किया चुनाव।
हुसैनगंज – प्रखंड में काम कर रहे सभी स्वच्छताग्रहियों ने बैठक कर चुनाव किया । जिसमें सबकी सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के जावेद आलम, उपाध्यक्ष के लिए गयूरमोहसिन उर्फ़ मुन्ना, सचिव पंकज सिंह एवं कोषाध्यक्ष के लिए नितीश कुमार का चुनाव किया । बैठक की अध्यक्षता गयूरमोहसिन उर्फ़ मुन्ना के द्वारा किया गया । स्वच्छताग्रहिय जावेद आलम का कहना है कि हमलोगो खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे । पेट में अन्न होता है तो शरीर में कुछ गर्मी रहती है। लेकिन स्वच्छता ग्राहियों के ना तो पेट में अन्न है और ना तन पर गर्म कपड़े, ऊपर से सर्दी का मौसम और अहले सुबह मार्निंग फालोअप। प्रखंड में अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता ग्राहियों को विगत तीन माह से दैनिक भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। जाड़े के इस सर्द मौसम में प्रतिदिन अहले सुबह उठकर मॉर्निंग-फॉलो-अप करने वाले ये स्वच्छता ग्राही भूखमरी के कगार पर हैं। स्वच्छता ग्राही गर्म कपड़ों के अभाव में ठिठुर रहे हैं। दैनिक भत्ता नहीं मिलने से दर्जनों स्वच्छता ग्राही स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े नहीं खरीद पा रहे हैं। स्वच्छता ग्राहियों को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मौके पे प्रेम कुमार, राजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, रिभी देवी, हिना परवीन, गुलाम अब्बास, सब्बू अली, हैदर अली, संजीत कुमार, वारिस अली, उत्तम कुमार, पर्वती कुमारी, मुकेश कुमार, शशिभूषण कुमार, विजय कुमार, बिट्टू कुमार, गुंजन कुमार संग सभी स्वछता ग्रही मौजूद थे
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed