बच्चे नहीं यहां सुअर खाते हैं मीड डे मिल का खाना : संजय स्वदेश
उत्कमिक मध्य विद्यालय हथुआ में बच्चों के लिए अनेक बुनियादी सुविधाओं का अभाव
संजय स्वदेश ने डीएम को पत्र लिख कर की शिकायत
संवाददाता, हथुआ।
हथुआ पंचायत के भवन समीप स्थित उत्कमिक मध्य विद्यालय में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए अनेक बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिससे बच्चों की पढ़ाई ढंग से नहीं हो पा रही है। इसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता संजय स्वदेश ने डीएम,एसडीएम व विधान पार्षद से शिकायत की है। संजय स्वदेश ने कहा है कि स्कूल में मिलने वाला मीड डे मिल में भोजन की क्वालिटी इतनी घटिया है कि उससे सारे बच्चे नहीं खा पाते हैं। लिहाजा, ज्यादातर भोजन बर्बाद होता है, उसे डोम अपने सुअर के लिए ले जाता है। वहीं स्कूल परिसर में शौचालय बना है लेकिन उसमें जल की व्यवस्था नहीं है। शौचालय का नल कई महीने से खराब है। छत्राओं को काफी परेशानी होती है।
संजय स्वदेश ने कह कि स्कूल में वर्ग पांच तक के छात्रों के लिए बैठने की कोई सुविधा नहीं है। बच्चे बैठने के लिए घर से बोरी लेकर आते हैं। बच्चों को बैठने में परेशानी होती है। इस कारण अनेक बच्चे स्कूल आने जाने में अरुचित दिखाते हैं।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed