गोल्डेन जुबली वर्ष पर जेड.ए. इस्लामिया पीजी कॉलेज में गार्जियन मीट
*एनाएतुल्लाह “नन्हे”*
सीवान
गोल्डेन जुबली वर्ष के अवसर पर जेड.ए. इस्लामिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में गार्जियन मीट का आयोजन किया गया | जिसकी अध्य्क्षता कॉलेज के सचिव जफर अहमद गनी ने कि जबकि संचालन प्राचार्य प्रो. (डा.) मो.एकबाल जावेद ने करते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हमारा कॉलेज हर तरह से परिपूर्ण है इसलिए नेट की टीम कॉलेज में 19 और 20 सितम्बर को आयेगी जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को बहुत सारे फायदे होंगे | उन्होंने कहा कि गार्जियन हमे अपना सुझाव एवं शिकायत दें ताकि हम उससे सुधार एवं संसोधन कर सकें | कॉलेज के सचिव जफर अहमद गनी ने कॉलेज के 51 वे वर्ष में प्रवेश करने पर विस्तारपूर्वक कॉलेज के बारे में बताया और अभिभावकों द्वारा कॉलेज के प्रति लगाव रखने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि गार्जियन केवल अपने बच्चों को कॉलेज ही नही भेजे बल्कि समय-समय पर कॉलेज पहुँच कर अपना फीडबैक भी देते रहें | इम्तियाज़ अहमद हमदर्द ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों के अंदर एकता बनाये रखने से ही संस्था की तरक्की होगी उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा बच्चों का क्वाटरली एग्जाम समय-समय पर होते रहना चाहिये जिससे पढ़ने पढ़ाने का माहौल बना रहे | गार्जियन मीट को सीवान नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्यासी तारिक जफर गनी, डा. इरशाद अहमद, प्रो. आफताब आलम, प्रो. महफ़ूज़र रहमान, डा.अली असगर, डा मधुसूदन प्रसाद “मधु” आदि ने सम्बोधित किया जबकि इस अवसर पर सीवान नगर परिषद के भावी प्रत्याशी तारिक जफर गनी, प्रो. महमूद हसन अंसारी, प्रो. तौसीद अंसारी, प्रो. विजय कुमार प्रो. नवीन शर्मा, सगीर अहमद ज़ैदी, मो अज़ीम, हसमत अली, मास्टर वसी अहमद, डा. मन्नू राय आदि उपस्थित थे |
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed