दधीचि देहदान समिति पटना द्वारा आयोजित अष्टम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन
दधीचि देहदान समिति पटना द्वारा आयोजित अष्टम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह सह राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिवान इकाई की टीम के अध्यक्ष निलेश वर्मा नील के नेतृत्व में भारत भूषण पांडेय, सतीश शर्मा एवं बिप्रेन्द्र कुमार विद्यापति भवन पटना पहुँचे जिसमे सिवान के कुछ नेत्रदानीयो और देहदानीयो का संकल्प पत्र पटना की इकाई को दिया गया।
सिवान के अंगदाता स्वर्गीय मनोज सिंह जिनकी महादेवा हाइवे पर मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी और मरणोपरांत इनका लिवर और किडनी दो जरूरतमंदों को अंगदान कर नई जीवन दान दी गई आज उनके परिजनों को भी इस कार्यक्रम में अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सुशील कुमार मोदी , मंगल पांडेय एवं पद्मश्री श्विमल जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे बिहार के नेत्रदानी एवं जिला इकाई के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
नेत्रदान पर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष प्रसाद द्वारा जानकारी दी गई तथा देहदान पर IGIMS पटना के अधीक्षक तथा सोटो के अध्यक्ष डॉ मनीष मंडल द्वारा अंगदान, अंग प्राप्त तथा ब्रेन डेड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
रुबन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिन्हा के द्वारा अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
अगर आप भी इस अभियान से जुड़ मरणोपरांत किसी जरूरतमंद के शरीर मे जिंदा रहना चाहते है तो इस अभियान में शामिल होकर अपना नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवस्य करे।
जीते जी रक्तदान,मरणोपरांत नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवश्य करे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed