सिवान : जिलाधिकारी द्वारा सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
* जिलाधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर कई निर्देश जारी किए गए।
* हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह का आयोजन गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
*जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर जिले के विभिन्न शाखाओं में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
* जिले के महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग झंडोतोलन करेगे।
*इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत “हर घर तिरंगा”कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाना है।उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सामान्य शाखा प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त , विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी ,सिविल सर्जन सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed