एसडीओ ने बैंक एटीएम का किया उदघाटन।
महाराजगंज (सिवान) आज शहर में महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार ने एक्सिस बैंक के एटीएम का फिता काटकर उद्घाटन किया। एसडीओ ने कहा कि बैंकों के एटीएम खुलने से जहां हम लोगों को पैसों की निकासी और जमा करने की सुविधा मिलती है। वही बैंकों में भी भीड़ कम लगती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महाराजगंज में जितने भी बैंक एटीएम है वे लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस एटीएम में जहाँ एक्सिस बैंक के खाताधारक अपना रुपया जमा करा सकते हैं, वही अन्य सभी बैंकों के एटीएम कार्डधारी रुपयों की निकासी कर सकते है। इस मौके पर जिला जदयू के प्रवक्ता सह गोरख सिंह महाविद्यालय के प्राचार्या अभय कुमार सिंह एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अमित रंजन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रंजन सहित एक्सिस बैंक के बैंक कर्मी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed