सामान्य प्रसव करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता : डॉ मनीषा
सामान्य प्रसव करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता : डॉ मनीषा
गरीब व असहाय मरीजों को ईलाज में 25 प्रतिशत की मिलेगी छूट
भ्रूण हत्या रोकने के उद्देश्य से बेटी के जन्म पर दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
Biharkatha.Com गोपालगंज. जिले में स्वास्थ्य शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था तपस्या फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाले तपस्या होपवेल हॉस्पिटल में की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की चिकित्सक डॉ मनीषा का कहना है कि तपस्या होपवेल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को सामान्य प्रसव कराना ही मेरे अस्पताल प्रबंधन का प्रथम प्राथमिकता है।
डॉ मनीषा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब रोगियो को प्रसव के दौरान सर्जरी करने से आर्थिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुवे हमारे संस्था के सीएमडी प्रदीप देव भी नार्मल डिलीवरी कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने बताया मेरे अस्पताल में सामान्य प्रसव से अगर किसी भी महिला को बेटी जन्म लेने पर संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं भ्रूण हत्या के विरुद्ध लोगों में जागरूकता लाने हेतु 21 सौ रुपया देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही जच्चा बच्चा के नाम से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डॉ मनीषा ने आगे बताया कि वैसे ही गर्भवती महिलाओं का सर्जरी कर प्रसव कराया जाएगा जिन्हें सामान्य रूप से प्रसव कराने में जोखिम होगा।
साथ ही निर्धन एवं असहाय महिलाओं के ईलाज में अस्पताल प्रबंधन द्वारा 25 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान रखा गया है।
संस्था के सीएमडी प्रदीप देव ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य क्रांति लाने के उद्देश्य व सेवाभाव से ईलाज की पूरी व्यवस्था की गई है । गरीब मरीजों को अब ईलाज पर होने वाले खर्च को बोझ नहीं बनने दिया जाएगा । जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के साथ सामान्य प्रसव व अन्य मरीजों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के देखरेख में ईलाज की पूरी व्यवस्था की गई है ।
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed