राष्ट्रीय लोक अदालत कि सफ़लता हेतु बुलाई गई बैठक
आज दिनाँक 06 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में 01.30 बजे दिन में एक बैठक बुलाई गई। बैठक कि अध्यक्षता ए डी जे ,प्रथम,अखिलेश कुमार झा ने किया। बैठक में नेशनल बीमा से प्रभात रंजन तथा ओरिएण्टल बीमा कंपनी की ओर से सब्बीर अहमद उपस्थित हुए।बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने सारी बीमा कॉम्पनियो से 11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा क्लेम वादों का समझौता के आधार पर निष्पादन कराने पर जोर दिया। श्री प्रियदर्शी ने न्यायाचको से कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारण में कोई आर्थिक बोझ नही है । साथ ही साथ ऊर्जा ओर समय की बचत भी होती है। सभाध्यक्ष श्री झा ने वादी प्रतिवादियो को 11 सितंबर को होने वाली लोक अदालत में भाग लेने का आग्रह किया।इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू,मुन्ना शर्मा,राम प्रवेश पंडित,मो कलीमुल्लाह,विजय दुबे समेत लोक अदलत कर्मी अतुल कुमार, सुनीति कुमारी,रंजीत कुमार,बलवंत कुमार तथा जय प्रकाश जी उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed