सिवान : जनवादी लेखक संघ सीवान को 10वाँ जिला सम्मेलन सम्पन्न

प्रो. अहमद जमाल पाशा नगर, श्री साई हास्पीटल पकड़ी मोड़ बरहरिया रोड सीवान के सभागार में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता बिहार जलेस के राज्य उपाध्यक्ष वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार जलेस के राज्य सचिव विनितभ जी उपस्थित थे । इस अवसर पर सीवान जलेस के जिला सचिव मार्कंडेय जी ने प्रतिवेदन प्रस्तूत किया । प्रतिवेदन के पूर्व दिवंगत तमाम साथियों को दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रतिवेदन में स्वतंत्रता अन्दोलनकारी नेताओ की, जनता के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए समसामयिक समस्याओं पर पैनी नजर डाली गई । प्रतिवेदन पर बहस में भाग लेने वालों में प्रमुख थे जुगल किशोर दुबे, डा. इरशाद अहमद, प्रो. उपेन्द यादव, डा. इलतेफात अमजदी, विक्रमा पण्डित विवेकी, अरुण सिंह, प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सचिव रन्न्ग्कर्मी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, दशरथ राम, आरती आलोक वर्मा आदि ।
सम्मलेन के दूसरे सत्र में डा. इरशाद अहमद की पुस्तक “मूसा कलिम- शख्स और शायरी ” का विमोचन एवं लोकार्पण कमर सीवानी एवं विनितभ ने संयुक्त रूप से किया । इसके बाद मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का दौर शुरू हुआ जिसमें कवियों एवं शायरों ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से तत्कालीन समस्याओं, स्वतंत्रता आन्दोलन, जनवाद, किसान आन्दोलन पर अपने- अपने विचारो को रखा । दूसरे सत्र का उद्घाटन जलेस के राज्य सचिव विनितभ ने किया । अलीमाम रौशन, डा. के. एहतेशाम, डा. इलतेफात अमजदी, आरती आलोक वर्मा, मार्कंडेय आदि ।



(Next News) »



Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com