10 जुलाई 2021 को हाइब्रिड मोड के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राजीव रंजन राजू

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने अगले माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत प्राधिकार भवन में 01.30 बजे एक बैठक बुलाई। सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाइब्रिड मोड के अंतर्गत किया जाएगा। कोरोना को लेकर न्यायालय अत्यंत गंभीर है इसलिये कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए लोक अदालत वर्चुअल एवं सीमित तौर पर फिजिकल मोड़ में होगा। कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन किया जाएगा।राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिनाँक 17.06.21 के पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि लंबित निष्पादन योग्य सुलहनीय वादों एवं मामलो को चिन्हित कर दोनों पक्षो को सूचित किया जाय तथा तामीला सुनिश्चित किया जाय। साथ ही साथ सारे यह न्यायालयो को सुलह करने लायक वादों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।मोटर वाहन वाद,परिवार वाद,फौजदारी, दीवानी,बैंक ऋण वसूली संबंधी वाद, चेक बाउंस संबंधित वादों के पक्षकारों तथा बीमा कंपनियों के अधिकारियों और अधिवक्ताओ की बैठक कर ज्यादा से ज्यादा वाद निष्पादन करने का सार्थक प्रयास किया जाना चाहिये।श्री प्रियदर्शी ने उपस्थित लोगों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का आग्रह किया।साथ ही साथ सचिव महोदय ने उपस्थित अधिवक्ताओ समेत कर्मियों से निवेदन किया कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है इसलिये हमे सावधानी बरतने की आवस्यकता है। उन्होंने सोशल डिस्टेंनसिंग,साबुन ,मास्क ओर सैनिटाइजर के प्रयोग पर बल दिया।बैठक में कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव रंजन राजू, पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, वरीय अधिवक्ता इरशाद अहमद,अनिल जी,रवि कुमार, बलराम प्रसाद, सुनील कुमार सिंह,चंद्र शेखर सिंह समेत लोक अदालत कर्मी जय प्रकाश जी,सुनीति कुमारी,रंजीत दुबे, बलवंत कुमार तथा अतुल कुमार उपस्थित थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com