डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम ने रमजान के अवसर पर रमजान स्पेशल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था के अध्यक्ष इमरान अख्तर अख्तर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर समाज को संदेश देने का प्रयास किया कि हम किसी भी अवसर पर रक्तदान कर मानवता की सेवा कर सकते है।इस अवसर पर अब्दुल सलाम,इम्तियाज़ अहमद,वेश सकील,संस्था के सचिव साहिल मकसूद,अंकित कुमार,सुमित कुमार,कफ अहमद,सादाब,फ़ैज़ यूसुफ ने रक्तदान किया।ऐसी कड़ी में सिवान की लब्ध प्रतिष्टित महिला चिकित्सक संगीता चौधरी ने रक्तदान किया। डॉ चौधरी ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और इसके माध्यम से हमे मानवता की सेवा करने का सुअवसर मिलता है। उन्होंने आगे बताया की रक्त का कोई जात, धर्म और सम्प्रदाय नही होता। डॉ संगीता ने लोगो से मानवता के रक्षात्र रक्तदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह, प्रबन्ध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू ने रक्तदाताओं का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि सिवान की संस्थाओं द्वारा निःस्वार्थ रक्तदान से ही सिवान आज पूरे बिहार मे 16 वे स्थान से 2 रे स्थान पर है।रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय समेत अनेक लोगो ने आभार ब्यक्त किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed