गोपालगंज : दो किलो मछली खा कर मत्स्य विभाग अफसरों ने कराया सरकारी तलाब पर कब्जा
दो किलो मछली खा कर मत्स्य विभाग अफसरों ने कराया सरकारी तलाब पर कब्जा
मत्स्य परजीवी सहयोग समिति हथुआ के सचिव ने मत्स्य विभाग के अफसर कर्मचारियों को मछली खिला कर कराया अवैध निर्माण
संवाददाता.बिहार कथा, हथुआ. गोपालगंज.
हथुआ पंचायत स्थित एक सरकारी तलाब में करीब 5 कट्ठा जमीन मिट्टी भरवा कर उसे कब्जा कर पक्का निर्माण करवा लिया गया है. इसको लेकर मत्स्य परजीवी एवं पशुपालन मंत्री से शिकायत की गई है. बीरबल प्रसाद, प्रेमचंद महतो, नीहोराम महतो, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार समेत अन्य शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सरकारी तलाब पर कब्जा कर पक्का निर्माण कराने वाले मत्स्य परजीवी सहयोग समिति हथुआ के सचिव मुन्ना महतो है. समिति ने पिछले कई साल से चुनाव नहीं कराया है. इतना ही नहीं समिति में ऐसे ऐसे सदस्य है जो पिछले 15 साल से मृत हो चुके हैं. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि समिति में अध्यक्ष मनोज महतो और सचिव मुन्ना महतो आपसी रिश्तेदार हैं. इन्होंने मत्स्य विभाग के अफसर और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर लाखों रुपए की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया है. जबकि उच्च न्यायालय का ऐसा आदेश है कि किसी भी जलस्रोत पर न अतिक्रमण होना चाहिए और न ही किसी तरह का निर्माण होना चाहिए. लेकिन समिति के सचिव मुन्ना महतो विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के यहां दो चार किलो मछली पहुंचा कर उनकी सेवा करते करते करते लाखों की जमीन कब्जा कर लिया है. इसको लेकर मत्स्य विभाग के सर्किल निरीक्षक और जिला मत्स्य अधिकारी को पहले शिकायत दी गई थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की है. शिकायकर्ताओं ने मंत्री मांग की है कि जल्द से जल्द सार्वजनिक तालबा से यह निर्माण ध्व्स्त कर अतिक्रमण मुक्त कराना चाहिए तथा समिति के क्रियाकलापों की जांच पड़ताल कर इसके पुर्नगठन पर विचार करना चाहिए. वहीं इस संबंध में जब मत्स्य विभाग के सर्किल निरीक्षक संदीप शर्मा ने बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी शिकायत से इनकार किया.
ज्ञात हो कि यह तालाब हथुआ पंचायत के मनीछापर गांव के मकतब स्कूल के साथ है जिसका खता खाता नंबर 67, खेसरा नंबर 7 है. इसका कुल रकबा 274 डिसमील है. इसके पूर्व किनारे स्कूल से लगे करीब पांच कट्ठे की जमीन को मिट्टी भरवा कर पक्का निर्माण कराया गया है.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed