सिवान : आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार ,कई कांडों का हुआ उद्भेदन
आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार ,कई कांडों का हुआ उद्भेदन
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर जिले में पिछले दिनों हुए विभिन्न आपराधिक कान्डो का उद्भेदन किया और आधा दर्जन अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में बताया पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि मैरवा थाना के मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप एक बोरे में अज्ञात व्यक्ति के सिर और हाथ कटे शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रारंभिक जांच अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया और हत्या अभियुक्त राजकुमार मोदनवाल एवं पूजा देवी को घटना में प्रयुक्त हेक्साब्लैड आरी एवं मृतक के मोबाइल के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर पिछले 9 फरवरी को आसाव थाना क्षेत्र के ग्राम खरदरा निवासी अनिल कुमार पासवान पिता मोहनलाल पासवान के भाई पंकज पासवान के अपहरण की घटना को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत को मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाने से सकुशल बरामद कर लिया । अपहरण के घटना में शामिल रामेश्वर विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा नारायण विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा दोनों शकील थाना लार जिला देवरिया को गिरफ्तार कर लिया ।। घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी राकेश कुमार सिंह पिता शंकर सिंह के 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ टुकटुक के लापता होने के भी घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इस कांड का भी पुलिस ने तत्परता से उद्भेदन किया। जहां पुलिस में राकेश कुमार सिंह के आज निर्मित मकान के बगल से उक्त 5 वर्षीय युवक का ईट पत्थर से कुचला शव बरामद कर लिया । जांच अनुसंधान के क्रम में स्थानीय खगेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसने आपसी रंजिश में उक्त 5 वर्षीय युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट स्थित मुकेश ऑटोमोबाइल के मालिक मुकेश कुमार से पिछले दिनों तीन अपराध कर्मियों द्वारा सोने की चेन की छिनैती को लेकर गोली मारने की घटना का भी पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। और त्वरित अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल रवि कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रवि कुमार सिंह नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के अजय सिंह का पुत्र बताया जाता है ।जिसके दो अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।वहीं दूसरी ओर एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी रजनीश कुमार दुबे के घर हुए डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के अनुसंधान के क्रम में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर से कुछ अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई है ।जिन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा लूटे गए जेवर एवं नगदी पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही अपराध कर्मी पवन कुमार पांडे पिता बागीश पान्डेय साखी संठी, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ मंटू पिता भारत सिंह सचिन हरनाथपुर ,संजय कुमार शर्मा पिता परशुराम शर्मा साकिर हरनाथपुर ,धनु कुमार सिंह पिता स्वर्गीय जितेंद्र सिंह साकिर हरनाथपुर, रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय श्री राम तिवारी सभी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया है ।और गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली बरामद किया है। टीम मे शामिल पदाधिकारियों में रणधीर कुमार सिंह अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर, अभिषेक कुमार थानाध्यक्ष एमएच नगर ,मनोज कुमार प्रभाकर थानाध्यक्ष रघुनाथपुर, विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष दरौली ,संजीव कुमार थानाध्यक्ष मैरवा ,इंद्र देव महतो थानाध्यक्ष असाव, राजेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष गुठनी, अशोक कुमार द्विवेदी, सुरेश कुमार, रामबालक यादव थानाध्यक्ष हुसैनगंज राकेश सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed