भागलपुर : धन की कमी के कारण भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में लगा कूड़े
भागलपुर सहर धन की कमी के कारण भागलपुर का पूरा शहरी इलाका कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है , कूड़े का उठाव नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है और कूड़े के ढेर से उठ रहे दुर्गंध से आम लोग तो परेशान हैं ही, बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है, और नगर निगम प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा आम लोगों को लगातार भुगतना पड़ रहा है, प्रभारी नगर आयुक्त को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर के तेल का भुगतान नहीं हो रहा है ,जिसके कारण पिछले कई दिनों से नगर निगम क्षेत्र में कुडा का उठाव नहीं हो पा रहा है, साथ ही नगर निगम के द्वारा यह जाने वाले विकास कार्य भी बाधित हैं, जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ नगर निगम के पार्षद भी काफी आक्रोशित हैं, नगर निगम के उप महापौर राजेश वर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के स्वच्छता में भागलपुर को पिछाड़ने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है, वहीं पार्षद संजय सिन्हा, हंसल सिंह और पंकज दास ने नगर निगम प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने की बात कही है, और कहा है कि अगर जल्द से जल्द अगर कुडे का उठाव नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा, हम आपको बता दें कि 1 माह से ज्यादा समय पहले भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त का तबादला हो चुका है, और इस बीच सत्येंद्र वर्मा को प्रभारी नगर आयुक्त बनाया गया है, और जो प्रभारी नगर आयुक्त हैं उन्हें अब तक विभाग से वित्तीय प्रभार नहीं मिल सका है, लिहाजा वित्तीय मामलों से जुड़ा एक भी कार्य नहीं हो पा रहा है।
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed