भागलपुर : प्रशासनिक उदासीनता के कारण आधे घंटे से ज्यादा विलंब से परीक्षा में शामिल हो सकी छात्राएं
राजय भर में आज से प्रारंभ हुए इंटर परीक्षा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल किए जाने का दावा किया गया था ,लेकिन भागलपुर के एसएम कॉलेज में अजीबोगरीब मामला उस समय देखने को उस समय मिला जब परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली में होने वाली पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा देने आई छात्राओं को सीट नहीं मिलने के कारण आधे घंटे से ज़्यादा समय तक परीक्षार्थियों को अपने स्थान के लिए चक्कर लगाना पड़ा,जिसके बाद मीडिया कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दिए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन और इससे जुड़े पदाधिकारी सक्रिय हुए और छात्राओं को परीक्षा देने को लेकर सीट मुहैया कराया गया, जबकि प्रथम पाली में आज ही परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट विलंब से राजकीय बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा देने पहुंची दो छात्राओं को परीक्षा देने नहीं दिया गया, जिससे दोनों छात्राओं का 1 वर्ष बर्बाद हो गया, भागलपुर के एसएम कॉलेज से आई यह तस्वीर प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम कहा जा सकता है, हालांकिछात्राओं के द्वारा सेंटर के अंदर हंगामा की सूचना मिलने के तुरंत बाद भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, सिटी एसपी पूरन झा, कई बड़े पदाधिकारी और कई थानों की पुलिस एसएम कॉलेज सेंटर पहुंची, इस बाबत किसी भी पदाधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज किया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed