भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा जाने वाले भाजपा के ललन पासवान
भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा जाने वाले भाजपा के ललन पासवान फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल विधायक ललन पासवान ने अपनी पहली कमाई से पहले स्कार्पियो खरीदा और फिर अब भैंस खरीदा। जिसके बाद से वो फिर से चर्चा में आ गए हैं।
इसकी जानकारी पीरपैंती विधायक ने अपने फेसबुक के माध्यम से दी है. उन्होंने फेसबुक पर भैंस के साथ फोटो पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
ललन पासवान ने भैंस के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी यह तमन्ना थी कि वो अपनी पहली तनख्वाह से एक भैंस खरीदे. बचपन से ही उन्हें भैंस से विशेष लगाव रहा है. 12 सालों के बाद दरवाजे पर भैंस आयी है. लंबे समय से इसकी कमी खली है. आज जाकर खालीपन समाप्त हुआ.
आपको बता दे कि इससे पहले ललन पासवान लालू यादव से बातचीत के ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आये थे।
Related News
हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed