सिवान : मां दुर्गा दिव्य शक्ति महायज्ञ में 350 मरीजों की हुई जांच
नर सेवा ही नारायण सेवा है -डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
जिला मुख्यालय के तरवारा मोड़ आदर्श नगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मां दुर्गा दिव्य शक्ति महायज्ञ में हेल्थ कैंप का आयोजन श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया जिसमें जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र एवं डॉ अविनाश चन्द्र ने लगभग ने लगभग 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिए, इस जांच शिविर में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर ईसीजी के साथ-साथ दवा का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में ज्यादातर मरीज हड्डी ,जोड़ एवं नस के दर्द, सांस , ब्लड प्रेशर, हृदय , एवं पथरी के रोगी थे। संस्था के अध्यक्ष डॉ चन्द्र ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष 50 से ज्यादा कैंप करती है और गरीब एवं जरूरतमंद को चिकित्सा सेवा प्रदान करती है, वहीं संस्था के सचिव डॉ दिनेन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान (NBR) संस्थान द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि यज्ञ और हवन के दौरान उठने वाले धुएं से वायु में मौजूद हानिकारक जीवाणु 94 प्रतिशत तक नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और इससे बीमारी फैलने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। यज्ञ करने से केवल आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक भी फायदे हैं। इस जांच शिविर में मनोज मिश्रा सुमन राय शैलेश गोस्वामी राजू यादव ओम प्रकाश शर्मा अनुज शर्मा निजामुद्दीन राजा वही यज्ञ समिति के सीताराम चौधरी अर्जुन यादव राजन गुप्ता विकी अभिनव पटेल हरेंद्र यादव राकेश दुबे का सराहनीय सहयोग रहा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed