सिवान : जिलाधिकारी,अमित कुमार पांडेय ने जिला समाहरणालय सभागार में कोरोना टीकाकरण से संबंधित मीडिया ब्रीफिंग की
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में कोविड-19 टीकाकरण से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा लगातार जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के माध्यम से इसकी समीक्षा जिला तथा प्रखंड स्तर पर की जा रही है। प्रेस वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जानकारियां निम्नवत है।
👉कोविन पोर्टल पर सरकारी तथा निजी स्वास्थय संस्थानों के कुल 15718 कर्मियों का निबंधन किया जा चुका है जिनमें 1672 निजी स्वास्थ्य कर्मी है।
👉जिला स्तर पर आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बसंतपुर,दरौली,दरौंदा,गुठनी,हसनपुरा, हुसैनगंज,अनुमंडलीय अस्पताल,महराजगंज एवं सदर अस्पताल,सिवान तथा दो निजी स्वास्थय संस्थान श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं आदर्श मेटरनिटी सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हित किये गए है।
👉 कोविड टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से आरंभ होगी।टीकाकरण की अवधि पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगी।
👉टीकाकरण कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु शामिल कर्मियों को टीकाकरण के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण चल रहा है
👉 जिला को प्राप्त कोल्ड चेन उपकरण प्रखंडो को वितरित कर दिया गया है जिसका अधिष्ठापन किया जा रहा है।
👉वैक्सीन तथा सिरिंज कुछ ही दिनों में जिला को प्राप्त हो जाएगा।आकस्मिक स्थिति का तत्काल प्रबंधन और इलाज हेतु अनाफाइलेक्सिस तथा ए०ई०एफ०आई० जिला एवं प्रखंड स्तर पर उपलब्ध रहेगा।
👉जिला स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो एम्बुलेंस,ऑक्सीजन तथा अन्य दवाओं के साथ उपलब्ध रहेगा।
👉जिला स्तर,रेफरल अस्पताल,अनुमंडलीय अस्पताल तथा प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में ए०ई०एफ०आई० कार्नर बनाया गया है जिससे विशेष परिस्थिति में त्वरित प्रबंधन एवं इलाज में कठिनाई न हो। हब कर्टर सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा।सेनेटाइजर, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा।
👉टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण के लिए तैयारी की जा चुकी है। द्वारा कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर कोरोना टीकाकरण से संबंधित मीडिया ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में कोविड-19 टीकाकरण से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा लगातार जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के माध्यम से इसकी समीक्षा जिला तथा प्रखंड स्तर पर की जा रही है। प्रेस वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जानकारियां निम्नवत है।
👉कोविन पोर्टल पर सरकारी तथा निजी स्वास्थय संस्थानों के कुल 15718 कर्मियों का निबंधन किया जा चुका है जिनमें 1672 निजी स्वास्थ्य कर्मी है।
👉जिला स्तर पर आठ सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बसंतपुर,दरौली,दरौंदा,गुठनी,हसनपुरा, हुसैनगंज,अनुमंडलीय अस्पताल,महराजगंज एवं सदर अस्पताल,सिवान तथा दो निजी स्वास्थय संस्थान श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं आदर्श मेटरनिटी सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हित किये गए है।
👉 कोविड टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से आरंभ होगी।टीकाकरण की अवधि पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगी।
👉टीकाकरण कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु शामिल कर्मियों को टीकाकरण के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण चल रहा है
👉 जिला को प्राप्त कोल्ड चेन उपकरण प्रखंडो को वितरित कर दिया गया है जिसका अधिष्ठापन किया जा रहा है।
👉वैक्सीन तथा सिरिंज कुछ ही दिनों में जिला को प्राप्त हो जाएगा।आकस्मिक स्थिति का तत्काल प्रबंधन और इलाज हेतु अनाफाइलेक्सिस तथा ए०ई०एफ०आई० जिला एवं प्रखंड स्तर पर उपलब्ध रहेगा।
👉जिला स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो एम्बुलेंस,ऑक्सीजन तथा अन्य दवाओं के साथ उपलब्ध रहेगा।
👉जिला स्तर,रेफरल अस्पताल,अनुमंडलीय अस्पताल तथा प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में ए०ई०एफ०आई० कार्नर बनाया गया है जिससे विशेष परिस्थिति में त्वरित प्रबंधन एवं इलाज में कठिनाई न हो। हब कर्टर सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा।सेनेटाइजर, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा।
👉टीकाकरण के पश्चात टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण के लिए तैयारी की जा चुकी है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed