ज्योति बा स्वयं शिक्षित होकर बालिकाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया : संजय स्वदेश
मीरगंज में मनी ज्योति बा कि जयंती
संवाददाता, मीरगंज/गोपालगंज। दलित ओबीसी जनजागरण संघ की ओर से मीरगंज में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संघ के संयोजक संजय स्वदेश ने कहा कि आज सामाजिक आंदोलन को आगे बढ़ाने, स्वंय शिक्षित होकर, वंचित समुदाय को शिक्षित करने का बीड़ा उठाने वाली सावित्री बाई को याद करने का समय है। इन्होंने अपने पति ज्योति बा फुले के साथ अधिकारों के लिए जिस तरह अन्याय, अत्याचार झेलते हुए, आगे आये, स्त्री मुक्ति की राह दिखाए, वह ऐतिहासिक, अनुकरणीय है।
इस मौके मीरगंज नगर पंचायत के उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि जब समाज में लड़कियों के पढ़ाने का विरोध था और स्कूल जाने के दरवाजे बंद थे तब सावित्री बाई ने कड़ा ऐतराज़ जताया था। ज्योतिबाफुले और सावित्रीबाई फुले ने स्कूल खोला और वे अपने समय से बहुत आगे चल रहे थे। इस मौके पर विनोद कुमार गुप्ता, मनोज चौरसिया, विनायक जैन, अनिल यादव, जय प्रकाश यादव, संपत पांडे, बजरंगी सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed