सीवान : पत्रकारों के उनकी वरियाता के अनुसार किया गया सम्मानित
आज रविवार को सीवान के लिए खास रही, क्योंकि जिला पार्षद सभागार में सीवान जिले के पत्रकारों को उनकी वारियाता के अनुसार राष्ट्रीय स्तर कि संस्था वी केयर फॉउंडेशन ने सम्मानित किया । इस अद्भुत सम्मान समारोह में सभी समाचार संस्थानों के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया और उनको कलमवीर सम्मान से सम्मानित किया गया । इसके पहले कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि एसडीओ रामबाबू बैठा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी और उच्च विकास आयुक्त के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और सविंधान पर पुष्पांजलि करके तथा लोक गायक शम्भू सोनी कि आवाज में दिप प्रज्जवलित गीत के माध्यम से दिप जले चले आना से कि गई और उसके बाद संस्था के अध्यक्ष विकास गोस्वामी का कार्यकारणी अध्यक्ष डॉ अरविंद ने बतौर कार्यक्रम का संचालन किया । सभा को सम्बोधन करते हुए विकास गोस्वामी ने कहा कि आज देश के कोने कोने में वी केयर फॉउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित होती रही हैं लेकिन संस्था द्वारा आज अपने मातृभूमि पर इस तरह के कार्यकर्मो आयोजित करके अभिभूत हैं क्योंकि लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ के रूप में माने जाने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा हैं इसके बाद सभा का सम्बोधन करते हुए डॉ अरविंद ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान का मतलब देश का सम्मान करना होता हैं इस सभा में कई पत्रकारों ने अपना विचार भी रखा । साथ ही इस सम्मान समारोह में सीवान जैसे दहशत जैसे माहौल में निर्भीक और जान हथेली पर रखकर पत्रकारिता करने वालो पत्रकार को सम्मानित किया गया सम्मानित पत्रकार में डॉ अशोक, अमरनाथ शर्मा, मनोज सिंह, अरविंद पाण्डेय, जावेद अख्तर, राजेश कुमार राजू, कृष्ण कुमार सिंह कृति पाण्डेय, जमाले फारूक, प्रमोद रंजन,आकाश कुमार और युवा पत्रकार लारा को भी कलमवीर सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed