भीड़ में पूछे सवाल तो सभा छोड़ निकल गए मंत्री रामसेवक सिंह

भीड़ में पूछे सवाल तो सभा छोड़ निकल गए मंत्री रामसेवक सिंह
मंत्री से विकास का हिसाब किताब मांगने वाले युवक को संजय स्वदेश ने किया सम्मानित
संवाददाता, हथुआ.
मंत्री रामसेवक सिंह की सभा में उनके विकास कार्यों को लेकर सवालों से घेरने वाले युवा दुर्गेश मिश्र दलित ओबीसी जनजागरण संघ के संयोजक संजय स्वदेश ने उनके गांव पहुंच कर युवाओं के बीच सम्मानित किया. बीते सप्ताह गोपालगंज जिले के हथुआ क्षेत्र के बिगही बैरिसाल गांव में बिहार सरकार के मंत्री सह हथुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसेवक सिंह ने एक कार्यक्रम का अयोजन किया था. दोपहर दो बजे कार्यक्रम का आयोजन था और मंत्री रामसेवक सिंह कार्यक्रम में पहुंचे शाम 7 बजे. इसी कार्यक्रम में बिगही बैरिसाल के युवक दुर्गेश पांडे ने ग्रामीणों के भीड़ में मंत्री रामसेवक सिंह से विकास कार्यों को लेकर कई सवाल किये. दुर्गेश ने पूछा कि मंत्री जी आप पांच साल बाद इस गांव में क्यों आए हैं. बाकी समय आप कहां थे. यहां की पब्लिक का सुध लेने क्यों नहीं पहुंचे. गांव पहुंचने वाली सड़क बदहाल है. जगह जगह से पीच उखड़ी है. दुर्गेश के सवाल पूछने के बाद से मंत्री रामसेवक सिंह सकते में आ गए और सभा को समाप्त कर गांव से निकल लिये. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जैसे ही इसकी जानकारी दलित ओबीसी जनजागरण संघ के संयोजक संजय स्वदेश को लगी उन्होंने इस साहसी युवक को सम्मानित करने की घोषणा की. संजय स्वदेश ने रविवार को बिगही बैरिसाल पहुंच कर ब्रह्मस्थान के पास गांव के युवाओं के समूह के बीच दुर्गेश को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संजय स्वदेश ने कहा कि दुर्गेश ने पब्लिक के बीच मंत्री जी से सवाल पूछ कर एक मिशाल कायम की है. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता पब्लिक के सवाल पूछे. जब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने लगे तो जनता को सवाल पूछ कर इस बात का अहसास कराना जरूरी है कि वह जनता है. हर हाल में जनप्रतिनिधियों को जनता का सम्मान करना चाहिए और उनके हीत में काम करना चाहिए.

जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगना जरूरी
संजय स्वदेश ने कहा कि हथुआ के बिगही बैरिसाल पहुंचने के लिए जो सड़क है, वह कई जगह से टूटी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की यह सडक 12 साल पहले बनी थी, तब से आज तक स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने इस सड़क की सुध नहीं ली है. संजय ने कहा कि दुर्गेश ने जिस तरह से मंत्री से सवाल पूछने का साहस किया है, वैसा साहस हर किसी को करना चाहिए और विकास का काम नहीं होने या भ्रष्टाचार होने पर हर जनप्रतिनिधियों से ऐसे सवाल होने चाहिए.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com