सीवान : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने किया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे भी बैठक में उपस्थित थे । बैठक में मुख्य रूप से महावीरी अखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारी ,गणेश पूजा के आयोजकों,ताजिया के आयोजकों तथा केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रूप से महावीरी पूजन एवं अखाड़ा तथा गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के सफल आयोजन और समापन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। मुमताज अहमद,मो कलीम , इज़हार साहेब,ओमेर फरीद ने प्रसासन को हर संभव सहयोग देने का आस्वासन दिया । उनलोगों ने बताया कि ताजिया के तिथि चंद के अनुसार तय होती है। हम आपसी बैठक कर इस पर सकारात्मक निर्णय ले लेंगे। केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जयसवाल ने बताया कि महावीरी अखाड़ा ओर गणेश पूजन के संबंध में पूर्व में ही बैठक कर यह तय कर लिया गया है कि इस अवसर पर लोग घरों में ही पूजा करेंगे और शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरसह पालन किया जाएगा।सभाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगो को सरकार के निर्देश एवं पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आगामी 31 अगस्त 2020 तक कोई भी सार्वजनिक आयोजन,पूजा पाठ,शोभा यात्रा नही निकाली जाएगी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार ने यह निर्णय लिया है तथा आमजन से आग्रह किया है कि सरकार को इस संक्रमण से सामना करने में सहयोग करें। सभा अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से सरकार को सहयोग करने का अपील किया जिसका बैठक में उपस्थित लोगों ने समर्थन किया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में नगर थाना प्रभारी जी प्रकाश पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार, वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, केंद्रीय अखाड़ा समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू,शांति समिति के सदस्य राजन श्रीवास्तव,संजय कुमार,जन्मेजय कुमार,दयानंद प्रसाद,कृष्णा जी प्रसाद, संतोष गुप्ता, विजय कुमार,नगर उप सभापति बबलू साह,वीकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह उपस्थित थे। बॉथक में उपस्थित सभी लोगो ने सर्वसहमति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग करते ओर भीड़ भाड़ से अपने और अपने परिवार को बचाने का प्रयास करने का आवाहन किया।



(Next News) »



Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com