सिवान : जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए किया जा रहा है हर संभव प्रयास
■ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यो को पूरी मुस्तैदी के साथ
दिया जा रहा है अंजाम।
■जिलाधिकारी द्वारा रखी जा रही है हालात पर नजर।
जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यो का अंजाम दिया जा रहा है।बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सामुदायिक रसोईघर,नावों की व्यवस्था,शौचालय,एवं पेयजल की सुविधा,पॉलीथिन शीट की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पशु चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जा रही है।आपात स्थिति के लिए एन०डी०आर०एफ० की टीम की भी तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी,अमित कुमार पांडेय द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निरंतर निदेशित किया जा रहा है।
प्रखंडों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी सहित अपर समाहर्ता,प्रभारी पदाधिकारी,आपदा प्रबंधन,अनुमंडल पदाधिकारी,महराजगंज द्वारा प्रतिदिन कैम्प कर वस्तुस्थिति की जायजा ली जा रही है।
कल की भांति आज भी अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन,अनुमंडल पदाधिकारी,महराजगंज,अपर अनुमंडल पदाधिकारी,महराजगंज एवं अंचल अधिकारी,लकड़ीनवीगंज,मुखिया द्वारा NDRF के मोटरबोट के माध्यम से लकड़ीनवीगंज प्रखंड के जलालपुर,भोपतपुर भरतिया,आधारपर,डुमरा एवं बलडीहा के प्रभावित क्षेत्रों की दौरा किया गया एवं आम लोगों के समस्याओं की समाधान के बारे क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed