सिवान : जंक्शन पर शेष रह गए सीसी कैमरे को जल्द लगवाएं : डीआरएम
सिवान जंक्शन पर सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार निरीक्षण को छपरा से अपने सैलून से पहुंचे। यहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक जंक्शन और मालगोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने जंक्शन पर लगे सीसी कैमरे की जानकारी
आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच कर ली। उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह से जंक्शन परिसर में लगे सीसी कैमरे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि 40 सीसी कैमरे लगाने हैं, लेकिन अभी तक 23 कैमरे को ही लगाने का काम पूरा किया गया है। यह सुनकर डीआरएम ने आपत्ति जाहिर की और कहाकि रेलवे द्वारा सिवान जंक्शन को अति संवेदनशील माना गया है और ए ग्रेड जंक्शन पर सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है। उन्होंने शेष सीसी कैमरे को अतिशीघ्र इंस्टॉल्ड कर रिपोर्ट भेजने को कहा। इसके बाद वे जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित मालगोदाम पहुंचे यहां उन्होंने बन रहे अतिरिक्त मालगोदाम साइडिग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार से बातचीत की और उसे अविलंब इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मजदूरों के रहने के लिए बन रहे शेड, नल और माल को रखने के लिए बनाए जाने वाले शेड का जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद वे अपने सैलून में सवार होकर भटनी की ओर रवाना हो गए। इस दौरान जंक्शन पर उनके साथ रेलवे के सभी अधिकारी गण मौजूद थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed