सीवान : सुरूहुरीडीह में सड़क नही होने से लोगों ने किया हंगामा।
हसनपुरा प्रखंड के सुरूहुरीडीह गाँव को जाने वाली सड़क नही होने से ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा किया। वहीं ग्रामीणों ने धान की रोपनी भी की। उनका कहना है कि जब चुनाव के बारी आती है नेता लोग बोलता है कि आप लोग वोट दीजिए, रोड हम बनवा देंगे। वोट लेकर चले जाते हैं। लेकिन रोड अभी तक नहीं बनवा पाए। जिसको लेकर स्थानीय मुखिया, विधायक व सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अबकी बार रोड नहीं तो वोट नहीं। इस टोले में 165 से अधिक घर हैं जहां सबसे अधिक दलित बस्ती हैं। हंगामा करने वालों में अली हुसैन, बलिंदर कुमार, उमाशंकर कुमार, रामानंद कुमार यादव, राजू यादव, परशुराम यादव, बलिंदर राम, जितेंद्र राम, बलिराम राम, छठी देवी, राधिका देवी, लीलावती देवी, सरोज देवी, लालती देवी, रामावती देवी, छठिया देवी, शिवजी यादव, शिव कुमार यादव, कुपा मियां, चुनिया देवी, परशुराम यादव, दीपू यादव, पंकज यादव, उमेश यादव, शैलेंद्र यादव, सविंदर यादव, विनोद शाह, राम केश्वर साह, सुजीत साह, मोतिलाल साह, जय किशन राम अखिलेश राम गोविंदा राम सैकड़ों लोग मौजूद थे। वही बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह कहा कि लोगों द्वारा अगर आवेदन मिलता है तो सड़क निर्माण की प्रक्रिया के लिए सीवान आरडब्लूडी को भेजी जाएगी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed