समस्तीपुर : बंजारा परिवार मूल सुविधाओं से वंचित : महावीर
उजियारपुर प्रखंड के विरनामा तुला अन्तर्गत सुपौल गाँव में वार्ड नं 01 में करीब पचास बंजारा परिवार के करीब 200 लोग कोरोना काल में भूखमरी के कगार पर पहुँच चुके हैं। लाॅकडाउन और कोरोना वायरस के कारण इनके परम्परागत जीविका के साधन बन्द है। भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में भाकपा माले की सुपौल शाखा सचिव उमेशकुमार राय, कपिलेश्वर पासवान, विष्णुदेव साह,दिनेश पासवान, शिवचन्द्र राय, राम चन्द्र राय,राम बलि पासवान, ठक्कन पासवान सहित अन्य लोगों ने सभी बंजारा परिवार से मिलकर उनके स्थितियों की जायजा लिया। विदित हो कि सभी बंजारा परिवार करीब 15,16 वर्षों से विरनामा तुला पंचायत के वार्ड नं 01 में झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपने अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उनके स्थिति इंसान की तरह नहीं बल्कि जानवरों से भी बदतर है। कोरोना काल में जहाँ मुफ्त राशन, मास्क और साबुन देने की घोषणा हुई किंतु बंजारा परिवार आज तक इस लाभ से वंचित हैं। भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने उजियारपुर अंचलाधिकारी को इन बंजारा की स्थितियो से अवगत कराया और मांग किया है कि अबिलम्ब सभी बंजर परिवार को मुफ्त में तीन महीने का राशन देने, साबुन और मास्क का वितरण करने, इनके घरों और आसपास के इलाके को सेनेटाईज करने, डीडीटी का छिड़काव करने, ब्लीचिंग पाउडर डलवाने का व्यवस्था करने की मांग की है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed