सीवान : श्रावण मास में आपने दिल व घरो को ही मन मंदिर बना लिए ।
नहीं करे शिव मंदिर में भीड़, कोरोना से बचें घरों में ही करे पूजा अर्चना
रघुनाथपुर सीवान प्रखंड क्षेत्र में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन भगवान शिव शम्भु बाबा भोले नाथ जी का बहुत ही पावन माह माना जाता है सनातन धर्म का सर्वस्व भगवान शिव है इस लिए कहा गया है कि बल संपत्ति ज्ञान नाम दाता हरता महेश्वर भगवान शिव सब कुछ देने वाले हैं सब दुखों का हारने वाले हैं। अतः संपूर्ण ब्रह्मांड का सर्वमान्य देवता व सर्वशक्तिमान नियंता भगवान शिव है इस लिए श्रावण के मांस में भगवान शिव की आराधना सर्वोपरि माना गया है पुरुषोत्तम मास में भी भगवान शिव की उपासना सर्वश्रेष्ठ माना गया है शुक्ल यजुर्वेद संहिता के अंतर्गत रुद्राष्टाध्याई से भगवान शिव का अभिषेक अनेक वनस्पतियों से गंगा जल से दुग्ध कृत्य से मधु से तीर्थ जल से गुरुस के रस से गन्ना के रस से अनेक वनस्पतियों से अनेक प्रकार के रोग दोष व्याधि समन के लिए तथा आयु आरोग्यता इसरी के लिए भगवान शिव का अर्जुन किया जाता है दूध से अभिषेक करने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं गन्ने के रस से घृत से अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है व्याधि शांति के लिए कुछ व्याधि शांति के लिए गुरुस के रस से व कुशा के रस से अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है इस श्रावण मास का महत्व शास्त्रों में बताया गया है कि यह माह भगवान शिव का अति प्रिय है भगवान शिव इस माह में पृथ्वी पर विचरण करते हैं अपने भक्तों को अभीष्ट फल देते हैं इसी उद्देश्य से गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रावण के पवित्र मास के प्रथम दिवस गोरक्ष नाथ सिद्ध पीठ में भगवान शिव का अभिषेक करते हुए राज्य में सुख शांति की भगवान से पूजा याचना किया गया व राष्ट्र के उन्नयन के लिए वर्तमान में विभीषिका कोरोना से निजात पाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना किया है आचार्यों में रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन गाँव के निवासी श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ रोहित मिश्र जिनकी जन्म भूमि रघुनाथपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम नरहन है उन्हीं के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक संपन्न कराया गया व कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का नियमों का भी पालन किया गया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed