सिवान : नरहन गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल।
– गंभीर रूप से एक घायल व्यक्ति को सीवान रेफर किया गया।
– 11:00 बजे लगभग खेत के नापी के समय खेत के पास बिजली
गिरी।
– चारों व्यक्ति नरहन गाॅव के ही निवासी बताए जाते हैं।
रघुनाथपुर सीवान प्रखंड क्षेत्र के नरहन गांव में शनिवार के दिन अचानक सुबह 11:00 बजे लगभग आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल,घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरहन गाॅव में चार परिवारों द्वारा खेत की जमीन नापी चल रही थी जिसमें अमीन द्वारा खेत नापने का काम किया जा रहा था जिसमे सभी लोग खेत में ही थे कि अचानक पानी की हल्की-सी बूंदाबांदी के बीच कुछ लोग पेड़ बगल में खड़े हो गये लेकिन चार व्यक्ति खेत के किनारे छाता के नीचे छिप गया अचानक आकाशीय बिजली कुछ बगल में गिरी जैसे चारों लोग इधर-उधर फेंका गया आंख के सामने अंधेरा छा गया था व चीख-पुकार मचाने लगे चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ देर खड़े लोगों द्वारा खेत में पहुंचकर चारों व्यक्तियों को पेट, हाथ जख्म भी के साथ पहने हुए धोती,कुर्ता,गंजी कपड़े जल चुके थे जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जिसमें मंटू सिंह इनका नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे जिसकी डॉक्टरों की टीमों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मंटू सिंह को सिवान रेफर किया गया वही तीन घायलों व्यक्तियों की डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रही है घायलों में सभी नरहन ही गांव के निवासी बताये जा रहे हैं घायलों में जनार्दन सिंह,शंभूनाथ सिंह,सुदेश्वर नाथ सिंह घायल मंटू सिंह को गंभीर अवस्था में सीवान के रैफर किया गया घटना की सूचना पाकर रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्रा,पूर्व एम एल सी मनोज कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव,डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ विजय शाह,डॉक्टर नरेंद्र पाठक समेत आसपास के लोग भी घायलों की पूछताछ के लिए पहुंचे थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed