सिवान : कार्यपालक सहायको ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
महाराजगंज।बिहार राज्य कार्यपालक सेवा सहायक संघ के आह्वाहन पर बुधवार को प्रखंड कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया.उन्होंने बताया कि कार्यपालक सहायक का कार्य स्थायी प्रकृति का है.इसके बावजूद भी हम लोग अल्प मानदेय में कार्य कर रहे है.कारण यही है कि इतने पैसे से अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा लागू करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा संकल्प भी जारी किया गया था. हालांकि प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के द्वारा उनका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इधर संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि हम निर्धारित दर से भुगतान करके आदि प्रमुख मांगो को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं.मौके पर कमल किशोर,राजीव रंजन कुमार, सुबोध कुमार,करण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,सत्यम कुमार, मुन्ना कुमार आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed