हर्षित हत्या कांड के मुख्य आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका दायर

भोपाल में बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र हर्षित कुमार सिंह हत्या कांड के मुख्य आरोपी आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज ने अधिवक्ता सुधीर कुमार वर्मा के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका 1178/20 दायर की गई। आज प्रातः जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने याचिका पर आंशिक सुनवाई करते हुए डायरी की मांग की। अग्रिम जमानत याचिक की पूरी सुनवाई के लिये के लिये 18 जुलाई की तिथि तय की गई है। विदित हो कि विगत10 जून 2020 को हर्षित रांची से सिवान अपने मित्र प्रीतम मिश्रा से मिलने आया था । रात्रि में आयोजित पार्टी के दौरान प्रीतम कुमार मिश्रा के रूममेट आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज औऱ हर्षित कुमार सिंह के बीच क कहासुनी हुई।देर रात्रि में आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज द्वारा अपने कुछ साथियों को बुलाकर प्रीतम मिश्रा के मित्र हर्षित की कुकर के ढक्कन वैगेरह से पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आयकर निरीक्षक कमरा छोड़ कर फरार हो गया । इस घटना की सूचना प्रीतम मिश्रा ने अपने मित्र हर्षित के परिजनों को दूरभाष पर दी। पुलिस इस मामले में हर्षित के पिता के बयान पर प्रीतम मिश्रा के रूममेट आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज एवं मृतक के दोस्त प्रीतम सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना में पुलिस ने हर्षित के दोस्त प्रीतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातव्य हो कि इस घटना के प्राथमिकी दर्ज हो जाने के बाद आयकर विभाग के उच्च पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज को निलंबित कर दिया है।अभी तक प्रसून पंकज ओर उसके सहयोगी पुलिस की पहुंच से दूर है जो कौतूहल का विषय है।सूत्रों की माने तो सारे फरार आरोपी सिवान में अपने शुभचिंतको के लगातार संपर्क में है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com