सीवान : कोरोना वायरस महामारी में मसीहा के रुप में उभरे बिहार के समाजसेवी आन अली
देश में कोरोना बैश्वीक महामारी से सभी लोग त्रस्त हैं ।करोना महामारी से आर्थिक व जीवन पर काफी प्रभाव डाला हैं जिससे सबकी कमर तोड़ रखी है । जैसे की रोजगार से लेकर ब्यापार पर कोरोना महामारी का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। यह महामारी पुरे विश्व पर अपना प्रभाव छोडा हैं। वही देश में इस माहामारी से सभी उधोग बन्द होने से प्रवासी बिहारियों का रोजगार छिन जाने से वे वापस लौटने को मजबुर हुए। इस हालत में सभी के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन होने लगीं। तब सिवान के जाने माने समाजसेवी आन अली एक मसीहा के रुप में उभरे । सामजसेवी आन अली ने इस कोरोना महामारी में बेहाल हुए गरीब, मजदूर,असहाय लोगो को खुलकर मदद की हैं। आन अली सिवान के सभी प्रखंड में गरीब, बेसहारा, मजदूर आदि लोगो को आर्थिक मदद से लेकर सभी प्रकार राहत सामग्री का वितरण किए हैं। जो एक नी:सर्वथ हैं। वहीं गरीब लाचार बिमार को डॉक्टर की सहायता के साथ जरुरी दवाये उपलब्ध कराये है। इनकी चर्चा जिलों के साथ साथ बिहार में भी होने लगी हैं ओंन अली की। वही समाजसेवी आन अली सिवान के बाद बिहार के जिलो में आर्थिक मदद को लेकर राहत सामग्री जरुरत मंदों के बीच बांट रहे हैं। इसी क्रम में आन अली दरभंगा में श्रीमती डॉक्टर सुशीला ठाकुर के नेतृत्व में उनके नर्सिंग होम में उनके द्वारा मरीजों के बीच जरुरी दवाये, फल,के साथ सभी प्रकार के राहत सामाग्री देकर इसकी शुरुवात की हैं। इसी के साथ दरभंगा के सभी प्रखंडो में राहत सामग्री का बितरण किए हैं।साथ ही समाजसेवी ओंन अली का एक ही लक्ष्य है क़ि निस्वार्थ लोगो की सेवा करना है इस कोरोना वायरस की महामारी में ताकी गरीब ,बेसहारा को जीवान यापन में कोई परेशानी न उठना पड़े । ये ही है बिहार के सही सचे समाजसेवी आन अली। जो किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। इनको सभी बच्चे बूढ़े के जुबान पर आन अली का नाम है एक सच्चे समाजसेवी के रुप में ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed