सिवान : वरीयअधिवक्ता बंगाली सिंह नही रहे
वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह की मृतयु ने अधिवक्ता संघ को मर्माहत कर दिया है। बंगाली बाबू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।विगत एक सप्ताह में उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।इलाज के क्रम में शनिवार को सांध्य 05.30 बजे उनकी मृतयु हो गई। बंगाली बाबू 1964 से छपरा ब्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस प्रारम्भ किये और जिला बनने पर 1970 में सिवान आ गए। बंगाली बाबू की गिनती बिहार गिने चुने फौजदारी वाद के अधिवक्ता में होती थी। वे फौजदारी के स्थापित अधिवक्त थे।उन्होंने छपरा,मोतिहारी,उत्तर प्रदेश के देवरिया, पडरौना ,झारखंड के टाटानगर ओर रांची के न्यायालय में अपनी सेवा दि और सफल हुए। वे अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये है ।उनके पुत्र राहुल जी बिहार सरकार में वरीय पदाधिकारी है । आज प्रातः 8 बजे बंगाली बाबू के शव को उनके निवास से अधिवक्ता संघ भवन में लाया गया। अधिवक्ता संघ भवन परिषर में अधिवक्ताओ द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।श्रधांजलि देने वालो में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पाण्डेय रामेश्वरी प्रसाद,सचिव प्रेम कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता सुभास्कर पांडेय,ब्रजमोहन रस्तोगी, मन्नान साहेब,इरशाद अहमद,अवधेश कुमार सिंह , राम किशोर सिंह,तारकेस्वर सिंह,वीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह,शत्रुघन सिंह,विद्या भूषण सिंह,शैलेश कुमार राय,मनीष कुमार सिंह, श्री निव्स सिंह,अमरेश कुमार सिंह,प्रकाश मिश्र,नवीन कुमार सिंह,दिनेश कुमार सिंह,बिपिन कुमार सिंह,रजनी रंजन त्रिवेदी , पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू,उनके सहयोगी शारदा नंद सिंह जो लगभग 50 वर्षो से बंगाली बाबू के साथ जुड़े रहे समेत भाजपा नेत्री एवं पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता,रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता,ध्रुप नाथ सिंह उपस्थित थे। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईस्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया। तत्पश्चात उनके परिजन अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर को उनके महराजगंज प्रखंड स्थित पैतृक गांव बंगरा ले गए।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed