रुड़की से बुजुर्ग पिता को रिक्शा पर बैठाकर गोपालगंज पहुंचे छबीला
रुड़की से बुजुर्ग पिता को रिक्शा पर बैठाकर गोपालगंज पहुंचे छबीला
गोपालगंज : लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रांतों में फंसे लोगों का जिले में आने का सिलसिला अभी भी जारी है। कोई पैदल, कोई जुगाड़ गाड़ी तो कई रिक्शा से अपने घर पहुंच रहा है। बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के रुड़की से अपने बुजुर्ग पिता तथा भाई को बैठाकर एक रिक्शा चालक हथुआ प्रखंड के बड़कागांव पहुंचा। ये तीनों मीरगंज स्थित अपने घर जा रहे थे। बड़कागांव पहुंचने पर रिक्शा पर बैठे बुजुर्ग अचानक खांसने लगे। बुजुर्ग को जोर-जोर से लगातार खांसते देख सामान खरीदने आए लोग भागने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। बुजुर्ग सर्दी-खांसी से पीड़ित बताए जाते हैं। बुजुर्ग पिता टिमल पड़ित तथा भाई रामायण पड़ित को बैठाकर लाने वाले छबीला पड़ित ने बताया कि तीनों लोग रुड़की में रिक्शा चलाते थे। लॉकडाउन के बाद रिक्शा चलाना बंद हो गया। वे लोग रुड़की में ही फंस गए। इसी बीच पिता की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सर्दी-खांसी हो गई। वहां खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई। ऐसी स्थिति में पिता व भाई को रिक्शा पर बैठाकर वे अपने गांव मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोला जिदा पट्टी के लिए निकल पड़े। रास्ते में मुसीबतों को झेलकर यहां पहुंचे हैं। बड़कागांव पहुंचने पर अचानक टिमल पड़ित को खांसी होने लगी। बुजुर्ग को खांसते देख बाजार में मौजूद लोग भागने लगे। तरह-तरह की चर्चाएं लोगों के बीच होने लगी। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed