हरिहर हो जाएगा बिहार यदि सफल हुई सरकार की यह योजना
बिहार सरकार लगाना चाहती है 251 करोड पेड, अगस्त,2020 तक का है लक्ष्य
बेगुसराय में 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है
बिहार कथा.बेगुसराय. बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई है यदि वह सफल हो जाए तो बिहार पूरी तरह से हरियर हो जाएगा. यह योजना है पूरे बिहार में 251 करोड पेड लगाने की योजना. लेकिन यह सफल होगा या नहीं यह भविष्य की बात है, क्योंकि बिहार में पहले भी हर साल बरसारत में पेड लगाए जाते हैं, लेकिन एक ओर लगते हैं और दूसरे ओर सूख गए.
बिहार सरकार की इस योजना के तहत बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विजय कारगिल सभागार में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत बैठक की गई इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अगले साल अगस्त माह में पूरे राज्य में 251 करोड़ वृक्षारोपण के संदर्भ में जिले में सभी तकरीबन 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रयास के अतिरिक्त बेगूसराय जिले स्थित विभिन्न नागरिक संगठनों एवं सार्वजनिक उपक्रमो की भी सकारात्मक भूमिका आवश्यक है उन्होंने बैठक में है विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के लिए तत्काल वृक्षों की संख्या संबंधित अधिक याचना समर्पित करने की अपील की ताकि 100 सदस्यों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके निजी स्थलों के द्वारा साथ-साथ वैसे धार्मिक स्थलों को भी चिन्हित करने की अपील की, जहां वृक्षारोपण के साथ-साथ उत्तरजीविता भी बनी रह सके, साथ ही बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ऋषि पांडे ने कहा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जल जीवनी हरियाली योजना अभियान जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है क्षेत्र होने के कारण वृक्षारोपण का कार्य सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न हरित उपायों के बावजूद विकासशील जिले के रूप में प्रदूषण की समस्या परिलक्षित होता है उन्होंने कहा कि बेशक विकास की रफ्तार धीमी नहीं की जा सकती लेकिन सतत विकास की प्रक्रिया को अपनाना भी अत्यंत आवश्यक है उन्होंने बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को चार ओपन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर मौजूद जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समादेष्टा बीएमपी सहित एनटीपीसी आईओसीएल डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, टाटा ट्रस्ट उत्प्रेरक अभिषेक आनंद केयर इंडिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पीरामल फाउंडेशन जिला समन्वयक पीयूष विश्वास सहित विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर मौजूद थे।
………
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed