बौध्द भिक्षुओं को भोजन परोसने कुशीनगर पहुंचे हथुआ महाराज
हथुआ स्टेट के महाराजा ने की सूर्य मंदिर में पूजा
बिहार कथा, तमकुहीराज। गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध हथुआ स्टेट के महाराजा मृगेन्द्र प्रताप साही ने रविवार को तमकुही राज के तुर्कपट्टी महुवआ स्थित सूर्य मंदिर का भ्रमण किया। महाराजा का भव्य स्वागत मंदिर प्रबंधन व स्थानीय लोगों द्वारा किया गया । महाराजा ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर के गर्भगृह व परिसर का अवलोकन किया। तमकुही के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नारायणी प्रसाद शाही ने मंदिर के ऐतिहासिकता व परिसर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी । उन्होंने ने बताया कि सूर्य की उपासना से आरोग्य , धन सम्पदा , शिक्षा का लाभ होता हैं । मंदिर प्रबंध कमिटी ने 6 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलने वाले सूर्य महोत्सव में भाग लेने के लिए महाराजा को आमंत्रित किया । महाराजा ने मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण में सहयोग का आश्वासन भी दिया । महाराजा के साथ हथुआ राज के प्रतिनिधि मंडल में सुनील मिश्र, एसएन शाही, संजय कुंवर, अतुल राय, रंजीत कुमार शामिल थे। मौके पर मंदिर प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शाही, हेमंत पांडेय , प्रधान आन्देश्व शाही , प्रवीण शाही सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थे। बाद में महाराजा कुशीनगर स्थित थाई टेम्पल में आयोजित होने वाले कार्यकम में भाग लिए । जहां उन्होंने बौध्द भिक्षुओं को वर्षा मास कार्यक्रम के तहत भोजन परोसा ।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed