आजतक की अंजना ओम कश्यप की इस बेशर्मी पर कौन बात करेगा ?
Vineet Kumar
आजतक की अंजना ओम कश्यप की इस बेशर्मी पर कौन बात करेगा ?
आजतक की स्टार एंकर अपनी इस रिपोर्टिंग में साफ-साफ कह रही है कि वो अस्पताल की आईसीयू में है. इतनी साफ कि आपको और हमें समझने में कोई चूक न हो. वो रिपोर्टिंग के नाम पर लगभग चीखने के अंदाज में बोलती जी रही हैं. उन्हें विजय चौक और एक अस्पताल की आईसीयू में कोई फर्क समझ नहीं आ रहा.
विजुअल्स में बच्चे जैसे-तैसे हैं. परिजन भी अस्त-व्यस्त हैं. न तो इनकी निजता का कोई सम्मान है और न ही आईसीयू की शर्तों की कोई परवाह. लग ही नहीं रहा कि ये देश की एक अनुभवी और सबसे तेज कहे जानेवाले चैनल की एंकर हैं. उन्हें इस बात की बेसिक समझ नहीं है कि आईसीयू में कैसे व्यवहार करना होता है ?
आपको इस बात का धोखा हो सकता है कि ये एक बच्ची के ईलाज के लिए डॉक्टर को डपटकर मीडियाकर्मी से कहीं ज्यादा सोशल एकेटिविस्ट का काम कर रही हैं. लेकिन
उनके ऐसा करने से आईसीयू का माहौल और मरीजों पर क्या असर पड़ता है, इसकी कोई परवाह नही. सुनते हुए लग रहा है कि किसी और चैनल से पिछड़ जाने की हताशा है जिसे वो दूसरे टैन्ट्रम के जरिए भरपाई करना चाह रही हों.
कोई नया रिपोर्टर या ट्रेनी होते तो आप कह सकते थे कि इन्हें उतनी समझ नहीं है. लेकिन ये अपने मीडिया करिअर में न जाने कहां-कहां और कितनी आईसीयू में गयी होंगी. क्या वो दिल्ली के किसी भी अस्पताल की आईसीयू में ऐसा कर सकती हैं और उन्हें ऐसा करने की इजाजत मिल जाती ?
मुजफ्फरपुर के इस अस्पताल की आईसीयू में वो जो कर रही हैं, वो न केवल बेशर्म हरकत है बल्कि नियमों का सरेआम उल्लंघन है. अस्पताल को चाहिए कि मरीजों के बीच इस तरह की हरकत करने पर रोक लगाए, पारदर्शिता के नाम पर मीडिया को बेशर्मी करने से रोक.
वीडियो देखने के लिए चटकाएं- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=278420876301863&id=168106054000013&sfnsn=inebaylquewa&funlid=ipW8BeTXoOi2E8Po
Related News
महाकुंभ में साकार है भारत
महाकुंभ में साकार है भारत। दिलीप मंडल महाकुंभ इतना विशाल है कि इसके अंदर कईRead More
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ?
बीजेपी क्या है ? क्या है बीजेपी ? दिलीप मंडल – बीजेपी ओबीसी को समुचितRead More
Comments are Closed