पंजाब में रहती थी सारण की पीडिता, शादी में आई थी गोपालगंज हो गया प्यार
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.सारण/गोपालगंज.पहले प्यार का नाटक रच कर फंसाया। बाद में प्रेमिका के गर्भवती होने पर दे दिया धोखा। प्यार में धोखा खाने के बाद प्रेमी को सबक सिखाने व न्याय के लिए प्रेमिका मंगलवार को बरौली थाने पर पहुंची। थाने पर पहुंचने के बाद प्रेमिका ने थानाध्यक्ष को अपनी पीड़ा सुनाई। बरौली थानाध्यक्ष प्रेमिका की पीड़ा सुनने के बाद उसके प्रेमी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । प्रेम में धोखा खाई प्रेमिका सारण जिले के पानापुर थाने के एक गांव की रहने वाली है। उसने बरौली पुलिस को बताया कि उसके पिता पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक कंपनी में इंजीनियर हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ पंजाब में ही रहती है व वहीं बीकॉम की पढ़ाई भी करती है। उसने बताया कि करीब दो साल पहले वह बरौली बाजार में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई थी। समारोह में ही बरौली के राजीव रंजन से उसकी मुलाकात हुई थी। पुराने रिश्तेदार होने की वजह से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद राजीव पंजाब पहुंचकर पढ़ाई करने लगा। वह उसके घर पर भी आने-जाने लगा। उसने शादी कर लेने का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाना शुरू कर दिया। इससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद वे दोनों सीवान आ गए । शहर के एक मोहल्ले में डेरा लेकर रहने लगे। इस बीच 18 अप्रैल को उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसकी मां ने मोबाइल से फोन कर इस बात की जानकारी राजीव को दी। उसके परिजन उसे सीवान सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद प्रेमिका के घर वाले बार-बार उसके मोबाइल पर कॉल कर बुलाते रहे पर राजीव अस्पताल नहीं गया। उसने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। थक हारकर प्रेमिका अस्पताल के एम्बुलेंस से अपनी मां के साथ बरौली थाने पर पहुंच कर पुलिस को आपबीती सुनाई
Comments are Closed