खुद बीमार हो गया तिरबिरवां पंचायत का स्वास्थ्य केन्द्र
बिहार कथा, गोपालगंज।आज तिरबिरवां पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया बरसों का सपना साकार ना होने के कारण नाराज तिरबिरवां वासी सैकड़ों की तादाद में तिरबिरवां पंचायत में इंडियन स्वास्थ्य केंद्र के नाम से आज से 17-18 साल पहले एक भवन का निर्माण हुआ था जिस भवन के निर्माण होने के बाद उद्घाटन भी किया गया था और उसमें एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर के रूप में बैठते थे मगर 1 सप्ताह के बाद फिर वह लोग अचानक गायब हो गए और आज 17 से 18 साल बाद भी उन लोग का फिर इस इंडियन स्वास्थ्य केंद्र पर दर्शन नहीं हुआ कई बार मरीज भी आकर रिटर्न चलें गए बरसो ऐसे मरीज रिटर्न होने का सिलसिला चलता रहा जिसके बाद मरीज को भी लगा कि अस्पताल बंद हो गया है मरीज भी आना जाना छोड़ दिया अस्पताल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है खिड़की आटोमेटिक टूट के गिर चुका है दरवाजा भी टूट चुका है ईट पत्थर इधर उधर बिखरे पड़े हैं शटर भी टूट के गिर चुका है दीवारों में दरारें आ चुकी है कई बार ग्रामीणों को द्वारा इलेक्शन आने पर या किसी बड़े पदाधिकारी को गांव में आने पर इस बात को कहने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया आखिरकार तिरबिरवां पंचायत के जनता का सब्र का बांध टूट गया जन विचार तिरबिरवां पंचायत के माध्यम से आज सैकड़ों की तादाद में जनता इस कड़ाके की ठंड में भी एकत्रित होकर इस भवन को विधवत रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है अब आने वाले दिनों में यह आंदोलन क्या रूप लेगा यह तो समय ही बताएगा मगर कुछ ग्रामीणों से बात करने पर या पता चला कि वह सब स्वास्थ्य विभाग के सीएस साहब को भी आवेदन देकर इस बात को जानकारी देने की बात कहें अगर इसके बावजूद भी ना होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए जन विचार तिरबिरवां पंचायत के कार्यकर्ताओं ने आज इंडियन स्वास्थ्य केंद्र को बनवाने के लिए हूंकार भर दिया है इस आंदोलन में मुख्य रूप से शामिल सामाजिक कार्यकर्ता इरफान अली गुड्डू सुजीत कुमार बादल जावेद अली सिब्लू कोहिनूर अली ललन राम बलिराम यादव रामायण प्रसाद एकरामुल हक तनवीर आलम इम्तियाज अहमद अली अहमद अब्दुल मन्नान बुलेट युसूफ अली दीपचंद सिंह मुन्नाराम विनय जुनैद इत्यादी !
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed