एक हप्ते से गायब बच्चे पुलिस खोजने में नाकाम, पोखरा में उतराई दोनों की लाश
हथुवा/गोपालगंज।स्थानीय थाने के मछागर लछीराम गांव से लापता दो बच्चों का शव रविवार की शाम गांव के चंवर के पोखर से बरामद किया गया। दोनों बच्चे पिछले रविवार से लापता थे। मामले में विगत सोमवार को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मृत बच्चों में 10 वर्षीय राहुल व 8 वर्षीय नीरज शामिल हैं। पुलिस मौके परपहुंचकर दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि गांव के राम बड़ाई चौहान का पुत्र राहुल कुमार व पड़ोस के हीरालाल बासफोर का पुत्र नीरज कुमार गांव से लापता हो गया था। इस संबंध में लापता राहुल की मां रंजू देवी ने पुलिस को एक आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था कि उसके घर पर शिवचर्चा के लिए गोपालगंज की उनकी सास की बहन सरस्वती देवी व मौसेरी ननद चमेली देवी आयी थी। शिवचर्चा के बाद दोनों उसके घर पर रूक गईं थीं। पिछले रविवार को अपने बेटे राहुल को सास के जिम्मे सौंपकर वह हथुआ बाजार में सामान खरीदने चली गई थी। उनके पति व देवर दोनों इराक में रहकर काम करते हैं। शाम पांच बजे सामान खरीदकर लौटने के दौरान मछागर जीन बाबा के समीप उसकी सास मिली। उसने बताया कि राहुल गायब है। खोजबीन करने पर ग्रामीणों ने बताया कि राहुल पड़ोस के नीरज के साथ खेल रहा था। जबकि सास जानकी देवी ने बताया था कि शिवचर्चा में आयी दोनों रिश्तेदार महिलाओं के साथ दोनों बच्चे जीन बाबा तक गये थे। उसके बाद से लापता हैं।
पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इसबीच गांव के चंवर के पोखर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष विमल कुमार का कहना है कि लापता दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed