वर्षा की धमक से धधाये घूसखोर, कामचोर सहमे
विजय तिवारी, गोपालगंज।
भागो ! वर्षा सिंह आ गई !
लग रहा कैटरीना, लीसा, लैरी, हिकाका, बुलबुल, फालीन, हुदहुद या टाईफून नैंसी जैसे समुद्री तुफान आ गया हो !
भ्रष्टाचारियों में इस नाम का मचा है हड़कंप !
■■■■■■■■■■■■■■■■■
गोपालगंज में जब से आईएएस एसडीओ वर्षा सिंह आई है । काम नहीं करने वालों और काम के बदले रिश्वत लेने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । यही कारण है कि किसी विभाग में उनके पहूंचते ही भागो-भागो का शोर मच जा रहा है । हालांकि ईमानदारी से काम करने वालों को कोई परेशानी नहीं । वे आज भी पुर्व की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे । लेकिन भ्रष्टाचारियों में भूकंप या जलजला आ गया है । हालत यह है कि भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी आपस के बातचीत में वर्षा सिंह का नाम उन अलग-अलग समुद्री चक्रवातों कैटरीना, लीसा, लैरी, हिकाका, बुलबुल, फालीन, हुदहुद या टाईफून नैंसी से पुकार रहे हैं । जो समुद्र किनारे कहर बनकर टूटता है ।
शिक्षा विभाग, स्थापना, स्वास्थ्य विभाग, निबंधन
कार्यालय आदि में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के पश्चात एसडीओ वर्षा सिंह ने छापेमारी कर एक कड़क व ईमानदार अधिकारी की छवि प्रस्तुत किया है । इन विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया तथा बिना देरी किए छापेमारी कर डाला । जिसका नतीजा हुआ कि इन विभागों में भारी अनियमितता का भंडाफोड़ हो सका है । इसी प्रकार एक राजस्व कर्मचारी ने अपने आवास में ही अपने भ्रष्टाचार का दुकान खोल रखा था । जहां छापेमारी कर उसे जेल भेजा गया है । सचमुच किसी ईमानदार तथा मेहनती अधिकारी की आहट ने जनता में विश्वास पैदा किया है, तो कामचोर व रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा डाला है । वर्षा सिंह ने लगभग तीन दशक पुर्व आई एसडीओ सुप्रिया साहू की याद ताजा कर डाला है ।
जिलावासी कर रहे एसडीओ वर्षा सिंह को सैल्युट । चारो ओर से आ रही आवाज-भगवान करे वर्षा सिंह, आप तरक्की के पथ निरन्तर अग्रसर रहे ।
{ with thankx from facebook timeline of Vijay Tiwari }
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed