गोपालगंज के पं दीनदयाल स्टेडियम पर लगी कुव्यवस्था की डायन !
पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम पर लगी कुव्यवस्था की डायन !
खेल-खिलाड़ी संकट में, शराबी, गंजेड़ी-भंगेड़ी मौज में !
पशुओं का चारागाह, वाहनों का स्टैंड !
विजय तिवारी
पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम । जिसे भीएम स्कूल का फिल्ड भी कहा जाता है । इस फिल्ड पर तरह-तरह के डायनों की नजर लग गई है । गाय, भैंस के साथ-साथ सूअरों का सुरक्षित चरागाह बन गया है । लोग अपने पशुओं को यहां हांक कर मौज से घर में पड़े रहते हैं । कई बार इन अवारा पशुओं ने खिलाडियों पर हमला भी किया है । लेकिन खिलाड़ी पशु मालिकों से शिकायत कर पशुओं के बाद अब उन मालिकों के हमले का शिकार नहीं होना चाहते ।
स्वच्छता की पोल खुलती देखनी हो, तो इस स्टेडियम से बेहतर कोई जगह नहीं । स्टेडियम के भीतर लगभग चारो तरफ कूड़े-कचड़े का अंबार । आसपास के लोगों के लिए जैसे यह स्टेडियम नहीं, कूड़ादान बन गया हो । हर रोज कूड़े-कचड़े के बीच खेल अभ्यास करना मजबूरी बन गया है । स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलना कितना लाभप्रद होगा । कुछ दिन आकर यहां अनुभव किया जा सकता है । नगर परिषद से इस आशय की शिकायत करना अब बेमतलब की बात हो गई है । कूड़ा फेंकने वालों से तो शिकायत की सोचने की भी किसी में हिम्मत नहीं । दर्जनों लोगों से बैर का मतलब आप भी बखूबी समझ सकते हैं । मनमर्जी या दबंगई का आलम यह है कि कई लोगों ने चहारदीवारी मे छेद कर अपने गंदा नाले का मुंह स्टेडियम के भीतर ही खोल दिया है । हालत यह है कि इन बजबजाते नालों के आसपास बच्चे खेलने कुदने को विवश हैं । कूड़ा फेंकने में असुविधा नहीं हो । इसके लिए कई लोगों ने चहारदीवारी ही गिरा दिया है ।
स्टेडियम पर अवैध शराब पीने वालों, स्मैकियरों तथा जुआ खेलने वालों का आतंक इस कदर व्याप्त रहता है कि बच्चे डर के मारे सहमे रहते हैं । पता नहीं कब इनसे पाला पड़ जाए और उनके आतंक का कोपभाजन बनना पड़े । कई बार स्टेडियम में खेलते कुदते बच्चों की पिटाई की खबर आती रहती है । किन्तु फिर दूबारा ना पिट जाएं । इस भय से वे चूप रह जाने में भलाई समझते हैं ।
लेकिन स्टेडियम मे खेल अभ्यास करने आने वाली लड़कियों को तो दोहरे आतंक का शिकार होना पड़ता है । इन लफंगेबाजों द्वारा छेड़खानी व बदतमीजी का भय । एक दो बार सामुहिक विरोध हुआ भी । लेकिन घर लौटते वक्त रास्ते में अकेले घेरकर मारपीट या बेईज्जत कर देने की धमकी ने उन्हें चूप रहने को भयभीत कर देता है ।
आतंक मचाने वाले तथा कूड़ादान व चरागाह बनाने वाले कुव्यवस्था के इन डायनों के कहर से बचाने की आस कब पूरी होगी ? प्रशासन व नगर परिषद कब तक हाथ पर हाथ रखे, बैठा रहेगा ?
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed