दिवंगत महारानी की जयंती पर हथुआ महाराज ने पब्लिक को परोसा भोजन
हथुआ में धूमधाम से मनी राजमाता की जयंती
सुनील कुमार मिश्र (हथुआ). हथुआ स्टेट की दिवंगत राजमाता दुर्गेश्वरी साही की 89वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी। जयंती के अवसर पर हथुआ में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में हथुआ राज परिवार के महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही ने गोपाल मंदिर में पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में की। साथ ही राज कर्मियों व स्थानीय लोगों ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी। बाद में ऐतिहासिक पुरानी किला में भंडारा का आयोजन किया गया। जहां 500 के करीब लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राजमाता के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि राजमाता का निधन 10 जुलाई 2016 को पटना में हुआ था। राजमाता का जन्म बिहार के नवादा जिला के साम्बे स्टेट में हुआ था। उनका विवाह हथुआ के तत्कालीन महाराज बहादुर गोपेश्वर साही से हुआ था। तत्कालीन महाराज के निधन के बाद दुर्गेश्वरी साही ने हथुआ राज की कमान संभाली थी। साथ ही अपने नेतृत्व व कौशल से हथुआ राज को ऊंचाई तक पहुंचाया था। मौके पर हथुआ राज के प्रबंधक राकेश सिंह,इस्टेट मैनेजर एसएन शाही,इंपीरियल के निदेशक संजय कुंवर,संजय ठाकुर,अतुल राय,अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उधर पटना,वाराणसी,छपरा,कोलकाता में भी राजमाता की जयंती मनायी गयी।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed